दाउद इब्राहिम के साथ रिश्तों को लेकर नवाब मलिक के बाद अब जांच की आंच बेटे तक पहुंची , पढ़ें पूरी खबर - गुरुआस्था न्यूज़

  


गुरुआस्था न्यूज़   

दाउद इब्राहिम के साथ रिश्तों को लेकर नवाब मलिक के बाद अब जांच की आंच बेटे तक पहुंची

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के बाद अब ED ने उनके परिवार की भी छानबीन शुरु कर दी है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को नवाब मलिक के बेटे फराज मलिक को तलब किया। ईडी की समन पर मंत्री नवाब मलिक के बेटे की ओर से उनके वकील ने अर्जी दी उन्हें जरुरी कागजात जुटाने के लिए एक हफ्ते का समय दिया जाए। लेकिन ED ने ये मांग खारिज कर दी है।

 आपको बता दें कि ईडी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। उनके बेटे से भी इसी मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा गया है।

अस्पताल से वापस जेल पहुंचे नवाब मलिक

इधर, ईडी की कस्टडी में चल रहे एनसीपी नेता नवाब मलिक को बीते दिन जेजे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उसके बाद ED ने उन्हें वापस अपनी कस्टडी में ले लिया है। बता दें, नवाब मलिक को पेट में दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद 25 फरवरी को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

करीब 4 दिन इलाज के बाद आज उन्हें छुट्टी दे दी गई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता नवाब मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के लिए 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेश किये जानेपर अदालत ने उन्हें तीन मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था।

Comments