दो गैंग के वर्चस्व की लड़ाई: पुलिस की एकपक्षीय कार्रवाई का नतीजा ,पिता बोले- पहले ही दी थी मर्डर की धमकी, कांग्रेस के नेताओं का है संरक्षण ,वसीम खान को बचाने का आरोप , पढ़ें पूरी खबर - गुरुआस्था न्यूज़


गुरुआस्था न्यूज़   

दो गैंग के वर्चस्व की लड़ाई: पुलिस की एकपक्षीय कार्रवाई का नतीजा ,पिता बोले- पहले ही दी थी मर्डर की धमकी, कांग्रेस के नेताओं का है संरक्षण ,वसीम खान को बचाने का आरोप  

 बिलासपुर में CM भूपेश बघेल के प्रवास के दौरान 25 फरवरी को चाकूबाजी और गैंगवार में नाबालिग की हत्या और युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में मुख्य आरोपियों को बचाने का आरोप लग रहा है। मरने वाले युवक के पिता ने वसीम खान और उसके साथियों को बचाने का आरोप लगाते हुए विधायक शैलेष पांडेय से गुहार लगाई है। विधायक ने इस मामले में गृहमंत्री और IG से चर्चा की और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है।

सिविल लाइन क्षेत्र के समता कॉलोनी स्थित गार्डन के पास नाबालिगों के साथ ही 25-30 युवकों ने मिलकर नाबालिग नवीन महादेव पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में एक युवक उदय चक्रवर्ती घायल है और रायपुर में उसका इलाज चल रहा है। हत्या की इस वारदात को पुलिस ने आपसी रंजिश बताकर रफादफा कर दिया और चार नाबालिगों को गिरफ्तार कर खानापूर्ति कर ली है। वसीम खान को कांग्रेस के कुछ नेताओं का संरक्षण प्राप्त है इसलिए पुलिस सीधे उस पर कार्रवाई करने से बच रही है।


इस घटना के बाद घायल उदय का वीडियो सामने आया था। जिसमें उसने वसीम खान पर चाकू मरवाने और हत्या का षडयंत्र रचने का आरोप लगाया है। आरोप है कि वह युवकों को लेकर बुलेट में वहां पहुंचा था। इसके बाद भी पुलिस उसे बचाने का प्रयास कर रही है।

दरअसल, हत्या के पीछे शहर के दो गैंग के वर्चस्व की लड़ाई को कारण बताया जा रहा है। जिसकी हत्या हुई है और चाकू मारकर जिस युवक को घायल किया गया है। वह मैडी उर्फ रितेश निखारे ग्रुप का है। जबकि, मारने वाले वसीम खान और उसके गैंग के हैं। बताया जा रहा है कि उनके बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। लेकिन, पुलिस ने इसे नजरअंदाज कर दिया। बाद में मैडी उर्फ रितेश का जिलाबदर कर दिया गया। इसके बाद गैंगवार और हत्या की वारदात हो गई।

Comments