CM बघेल का 25 को आएंगे बिलासपुर :26 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात; तिफरा फ्लाई ओवर का होगा लोकार्पण , पढ़ें पूरी खबर - गुरुआस्था न्यूज़


गुरुआस्था न्यूज़   

CM बघेल का 25 को आएंगे बिलासपुर :26 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात; तिफरा फ्लाई ओवर का होगा लोकार्पण  

बिलासपुर -  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 फरवरी को बिलासपुर आएंगे। इस दिन तिफरा फ्लाई ओवरब्रिज, प्लैनिटेरियम, तालाब सौंदर्यीकरण, स्मार्ट सिटी रोड समेत 26 करोड़ रुपए की सौगात देंगे। CM का मुख्य कार्यक्रम जेपी वर्मा कॉलेज मैदान में होगा, जहां वे सभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

नगर निगम में स्मार्ट सिटी मद से करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराया जा रहा है। इसके साथ ही PPE मॉडल पर 5 करोड़ रुपए की लागत से बंधवा तालाब को संवारा गया है। इसी तरह एक अरब 12 करोड़ रुपए से बने तिफरा ओवर ब्रिज का काम भी पूर्ण हो गया है। साथ ही तिफरा स्थित बछेरा तालाब का 2 करोड़ रूपए की लागत से सरोवर धरोहर योजना के तहत सौंदर्यीकरण किया गया है। व्यापार विहार में 7 करोड़ रूपए की लागत से तारामंडल का भी निर्माण कराया गया है और व्यापार विहार स्मार्ट सड़क भी बनकर तैयार है। इन सभी विकास कार्यों का लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों होना है।

महापौर ने दिया था आमंत्रण
बीते जनवरी माह में शहर के विकास कार्य पूर्ण होने से पहले ही महापौर रामशरण यादव ने राजधानी रायपुर जाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आमंत्रण दिया था। तब उन्होंने मार्च में आने की बात कही थी। इधर, प्रशासनिक अमला भी CM बघेल से लोकार्पण कराने के लिए तैयारी में जुटे थे। CM बघेल के बिलासपुर प्रवास का कार्यक्रम तय हो गया है और वे 25 फरवरी को आएंगे।

प्रभारी कलेक्टर ने ली तैयारी बैठक
मुख्यमंत्री के शहर प्रवास का कार्यक्रम तय होने के बाद जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इस सिलसिले में मंगलवार को प्रभारी कलेक्टर और जिला पंचायत के CEO हरिस एस ने अफसरों की बैठक ली। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन पर मुख्य कार्यक्रम जेपी वर्मा कालेज परिसर में होगा। यहां मंच निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था, वाहन व्यवस्था, पेयजल व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन के लिए नर्तक दल तैयार करने के लिए आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को जिम्मेदारी दी गई है।

बैठक में कार्यक्रम की तैयारी और व्यवस्था बनाने के लिए डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार प्लेनेटोरियम में कोटा के अनुविभागीय अधिकारी तुलाराम भारद्वाज, हेलीपेड में व्यवस्था के लिए तखतपुर के अनुविभागीय अधिकारी महेश शर्मा, तिफरा ओव्हरब्रिज में व्यवस्था बनाने के लिए बिल्हा के अनुविभागीय अधिकारी अमित गुप्ता को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Comments