तहसीलदार और अधिवक्ताओं के बीच शुरू हुआ विवाद दिशाहीनता का शिकार , पढ़ें पूरी खबर - गुरुआस्था न्यूज़

 


 गुरुआस्था न्यूज़ 

तहसीलदार और अधिवक्ताओं के बीच शुरू हुआ विवाद दिशाहीनता का शिकार

बिलासपुर - पिछले तीन दिनों से चल रही  तहसीलदारों  की हड़ताल के कारण प्रदेशभर में लंबित मामलों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। प्रभावकारी हस्तक्षेप के अभाव में तहसीलदारों की हड़ताल खत्म करने के अभी संकेत भी नहीं हैं। वहीं दूसरी ओर बार कौंसिल आफ इंडिया (बीसीआइ) ने अधिवक्ताओं को तंग नहीं किए जाने की मांग करते हुए अधिवक्ताओें से काम पर लौटने की अपील की है।


जिम्मेदार पदों पर बैठे तहसीलदारों द्वारा की जा रही हड़ताल से आमजन को होने वाले नुकसान का आकलन सहज तौर पर नहीं किया जा सकता। लोगों का पूरा दिन तो बेकार जाता ही है, उन्हें धन हानि भी होती है। अधिवक्ताओं से जिम्मेदार भूमिका की उम्मीद की जाती है। सभ्य समाज में मारपीट को किसी भी तरह सराहा नहीं जा सकता। प्रदेश में ताजा मोर्चाबंदी ने सभी को निराशा किया है।



दोनों ही पक्षों ने अपनी बात रखने के लिए जो तरीका अपनाया है, उसे सही नहीं कहा जा सकता। इस मामले का समाधान निकालने के लिए शासन-प्रशासन और सरकार को जल्द से जल्द सामने आना चाहिए। हड़ताल जल्द से जल्द खत्म करने की पहल होनी चाहिए। दोनों पक्षों को साथ बैठाकर चर्चा के जरिए सुलह कराने की कोशिश की जा सकती । 


हड़ताल का लंबे समय तक चलना किसी के भी हित में नहीं है। मंथन करने की जरूरत है कि इसका प्रतिफल क्या होगा? उम्मीद की जानी चाहिए कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनावी दौरे से लौटते ही समस्या का समाधान निकालने में सफल रहेंगे। इस विवाद को जितनी जल्दी सुलझा लिया जाए, बेहतर रहेगा।




Comments