जानिये वह कौन सा मामला है जिसमें नवाब मलिक की गिरफ्तारी हुई, क्‍या है अंडरवर्ल्‍ड से कनेक्‍शन , पढ़ें पूरी खबर - गुरुआस्था न्यूज़


  गुरुआस्था न्यूज़   

जानिये वह कौन सा मामला है जिसमें नवाब मलिक की गिरफ्तारी हुई, क्‍या है अंडरवर्ल्‍ड से कनेक्‍शन 

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने आज मनी लांड्रिंग के मामले में एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पीछे यह कारण बताया जा रहा है कि ईडी को अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर से पूछताछ के बाद नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन का पता चला है। एनआइए ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की धाराओं के तहत अपनी आपराधिक शिकायत दर्ज की थी। जानिये कि वह क्‍या मामला है जिसमें मलिक की धरपकड़ की गई है और अब तक का उनका सियासी सफर कैसा रहा है।

यह है मनी लांड्रिंग का मामला

नवाब मलिक के दामाद समीर खान को भी पिछले साल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मुंबई इकाई ने ड्रग्स के एक मामले में गिरफ्तार किया था। ईडी की यह कार्रवाई 15 फरवरी को मुंबई में अंडरवर्ल्ड इब्राहिम के सहयोगियों, कथित अवैध संपत्ति सौदों और हवाला लेनदेन के संचालन के संबंध में एक नया मामला दर्ज करने और उसके द्वारा किए गए छापे के बाद आई है। ईडी का मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) द्वारा हाल ही में अपनी स्वतंत्र खुफिया जानकारी के अलावा इब्राहिम और अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है।

अंडरवर्ल्ड से कनेक्‍शन का खुलासा

पता चला है कि ईडी को दाऊद के भाई इकबाल कासकर से पूछताछ के बाद नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन का पता चला है। इकबाल इस वक्त ठाणे पुलिस की कस्टडी में है। हसीना पारकर के बेटे से भी ईडी इस मामले में पूछताछ कर चुकी है। 1993 के मुंबई धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पारकर, भाई इकबाल कासकर और गैंगस्टर छोटा शकील के बहनोई सलीम कुरैशी उर्फ ​​सलीम फ्रूट से जुड़े परिसरों सहित 10 स्थानों पर तलाशी ली गई। पहले से ही जेल में बंद कासकर को एजेंसी ने पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया है। इकबाल कासकर इस वक्त ठाणे पुलिस की कस्टडी में है। हसीना पारकर के बेटे से भी ईडी इस मामले में पूछताछ कर चुकी है।

Comments