रायगढ़ की घटना से नाराज हैं वकील : हाईकोर्ट में दाखिल करेंगे याचिका, हाईकोर्ट परिसर में राजस्व भ्रष्टाचार का किया पुतला दहन , पढ़ें पूरी खबर - गुरुआस्था न्यूज़


 गुरुआस्था न्यूज़   

 रायगढ़ की घटना से नाराज हैं वकील : हाईकोर्ट में दाखिल करेंगे याचिका,  हाईकोर्ट परिसर में राजस्व भ्रष्टाचार का किया पुतला दहन 

रायगढ़ - नायब तहसीलदार उनके कर्मचारी और वकीलों का विवाद गहराने लगा है। रायगढ़ जिला अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधिमंडल बुधवार को हाईकोर्ट पहुंचे, जहां चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वमी से मुलाकात की और पूरे हालात की जानकारी दी। वकीलों ने बताया कि राजस्व न्यायालयों में किस तरह से भ्रष्टाचार व्याप्त है। इधर, इस घटना से भड़के वकीलों ने शाम को हाईकोर्ट परिसर में राजस्व भ्रष्टाचार का पुतला दहन किया। हाईकोर्ट के 22 साल के इतिहास में पहली बार वकीलों का ऐसा आक्रोश दिखा है और परिसर में पुतला दहन किया गया है। स्टेट बार काउंसिल के कार्यकारी चेयरमैन सतीशचंद वर्मा ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने और जांच के लिए दो वकीलों की टीम बनाई है।

रायगढ़ के जिला अधिवक्ता संघ के 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दोपहर लंच के समय में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के साथ चीफ जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने रायगढ़ में हुई घटना की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बताया कि राजस्व न्यायालयों में रुपयों की मांग की जाती है। रकम नहीं देने पर वकील और उनके पक्षकारों को परेशान किया जाता है। रुपए नहीं देने के कारण ही रायगढ़ में वकीलों से दुर्व्यवहार और मारपीट किया गया। लेकिन, इस मामले में एकपक्षीय कार्रवाई करते हुए वकीलों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। चीफ जस्टिस ने उन्हें इस मामले की जानकारी लेने और विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात कही है।


राजस्व भ्रष्टाचार का फूंका पुतला

हाईकोर्ट बार काउंसिल में भी इस मुद्दे को लेकर चर्चा की गई। रायगढ़ से आए प्रतिनिधिमंडल ने बार एसोसिएशन के समक्ष अपना पक्ष रखा। इसके बाद वकीलों ने एकजुटता के साथ राजस्व न्यायालय में चल रहे मनमानी को दूर करने की बात कही और इस मामले में उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हाईकोर्ट परिसर में राजस्व भ्रष्टाचार का पुतला दहन भी किया और जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा मचाया।

स्टेट बार काउंसिल ने बनाई दो सदस्यी कमेटी
इधर, स्टेट बार काउंसिल के कार्यकारी चेयरमैन और महाधिवक्ता सतीशचंद वर्मा ने भी रायगढ़ की घटना की पूरी जानकारी ली। प्रतिनिधिमंडल से चर्चा करने के बाद उन्होंने इस पूरे मामले की जांच के लिए दो वकीलों की कमेटी बनाई है। इस कमेटी में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य एडवोकेट शैलेंद्र दुबे और सीनियर एडवोकेट प्रफुल्ल भारत को रायगढ़ जाकर दोनों पक्षों से पूरी जानकारी जुटाने और 15 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा गया है।

हाईकोर्ट में याचिका भी दायर करेंगे वकील
बताया जा रहा है कि राजस्व न्यायालयों की संदिग्ध गतिविधियों और भ्रष्टाचार को लेकर वकीलों की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की जाएगी। इसमें रायगढ़ की घटना के साथ ही बिलासपुर तहसील न्यायालय में हुई घटना के साथ ही प्रदेश भर के तहसील न्यायालयों के गतिविधियों और रुपए वसूली को हाईकोर्ट की जानकारी में लाकर न्याय की गुहार लगाई जाएगी। साथ ही वकीलों के खिलाफ की गई कार्रवाई को रद्द करने, दोषी नायब तहसीदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जाएगी।

Comments