प्रतिबंधित कप सिरप के साथ राजकिशोर नगर के दो गिरफ्तार , पढ़ें पूरी खबर - गुरुआस्था न्यूज़


 गुरुआस्था न्यूज़   

प्रतिबंधित कप सिरप के साथ राजकिशोर नगर के दो गिरफ्तार 

 बिलासपुर - अवैध रूप से प्रतिबंधित कप सिरप बेचने वाले केबल ऑपरेटर व उसके दोस्त को पुलिस गिरफ्तार किया है। केबल ऑपरेटर MP के कटनी से ट्रांसपोर्टिंग के जरिए कप सिरप मंगाता था। पुलिस की नारकोटिक्स सेल की टीम ने सिरगिट्‌टी क्षेत्र में नशीली दवाई खपाने जा रहे बाइक सवार युवक को पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेकर पुलिस ने दो बैग में 525 शीशी कोडिनयुक्त कप सिरप फेंसीकॉप जब्त किया और मुख्य आरोपी केबल ऑपरेटर को पकड़ लिया है।

SP पारुल माथुर ने बताया कि बिलासपुर में नशे का सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नारकोटिक्स सेल का गठन किया गया है। टीम को गांजा, ब्राउन शुगर, शराब और अन्य नशीले दवाइयों की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में टीम को खबर मिली कि एक बाइक सवार युवक सिरगिट्टी इलाके में नशीली दवाइयां खपाने जा रहा है। सूचना मिलते ही टीम ने उसका पीछा कर धूमा चौक के पास घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेकर पुलिस ने 525 शीशी कोडिनयुक्त कप सिरप मिला।

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि बाइक सवार राहुल उर्फ रेहान मिश्रा (29 साल) राजकिशोर नगर में रहता है। उसने बताया कि वह रुपए के लालच में आकर केबल ऑपरेटर दोस्त अविनाश दुबे उर्फ सोनी (42 साल) जो राजकिशोर नगर के कल्याण बाग में रहता है। उसके कहने पर वह नशीली दवा को बेचने जा रहा था। उसके बताए अनुसार पुलिस ने अविनाश दुबे को पकड़ कर पूछताछ की, तब उसने बताया कि वह ट्रांसपोर्टिंग के जरिए मध्यप्रदेश के कटनी से नशीली कप सिरप मंगाता था।

लगातार हो रही कार्रवाई, ब्राउन शुगर भी हुआ था जब्त
एडिशनल SP उमेश कश्यप ने बताया कि नारकोटिक्स सेल की टीम शहर में नशे का सामान बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। तीन दिन पहले टीम ने 21 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया था और दो पैडलर्स को पकड़ा था। इसके साथ ही टीम ने गांजा बेचने वाले आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। उनके पास से 38 किलो से अधिक गांजा जब्त किया गया है।

Comments