सेल्फी के चक्कर में डैम में उतरे 3 दोस्त, अचानक बढ़े पानी में फंसे, पुलिसवालों की सूझबूझ से बची जान, पढ़ें पूरी खबर - गुरुआस्था न्यूज़


गुरुआस्था न्यूज़  प्रतिनिधि 

सेल्फी के चक्कर में डैम में उतरे 3 दोस्त, अचानक बढ़े पानी में फंसे, पुलिसवालों की सूझबूझ से बची जान,  

 कोरबा - कोरबा के मचाडोली में मिनी माता बांगो डैम में पिकनिक मानाने तीन दोस्त पहुंचे. सेल्फी लेने के चक्कर में तीनों डैम के गेट के पास नीचे पहुंच गए. अचानक ही डैम का एक गेट खोल दिया गया, जिसके चलते पानी का बहाव तेज हो गया. तीनों दोस्तों की जान आफत में पड़ गई. इसके बाद डैम के उपरी हिस्से में मौजूद लोगों ने हल्ला मचाया और डायल 112 पर कॉल किया. इसके बाद पुलिसवालों ने सबसे पहले डैम का गेट बंद करवाया और उसके बाद एक लंबी रस्सी फेंकी, जिसके सहारे तीनों नाबालिग दोस्तों को बचाया जा सका.

दरअसल डायल 112 को रायपुर कण्ट्रोल रूम से इमरजेंसी की सूचना मिली. उन्हें बताया गया कि मिनी माता बांगो डैम में तीन नाबालिग पानी के बीच फंसे हैं. सूचना के तुरत बाद डायल 112 की मौके पर पहुंच कर देखा तो तीन बच्चे पानी में फंसे थे. पावर प्लांट का डेम का गेट खुलने के समय हुआ तो पानी का जलस्तर बढ़ने लगा जिससे तीनों लड़के बीच धार में ही फस गए. डायल 112 की टीम ने डैम के गेट को बंद कराकर रस्सी के सहारे ग्रामीणों की मदद से तीनों नाबालिगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

पालकों को भी दी गई जानकारी

डायल 112 की टीम के आरक्षक चंद्र भवन कंवर व विकास राजपूत ने बताया कि उन्हें सूचना के बाद वे तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना हो गए. रास्ते में ही उन्होंने कॉल से डैम के गेटकीपर से संपर्क किया और गेट बंद करने के लिए कहा. इसके बाद ग्रामीणों से लंबी रस्सी मंगाई गई. ग्रामीणों की मदद से तीनों नाबािलिगों को पानी से बाहर निकाला गया. नाबालिगों के पालकों को भी घटना की जानकारी दी गई. साथ ही पर्यटकों को समझाइश दी गई कि वे नीचे न उतरें. आवश्यकता के अनुसार डैम का गेट कभी भी खोला जा सकता है.

Comments