मंगला चौक एवं रिंग रोड नंबर 2 को सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के नाम करने की माँग ,निगम आयुक्त और कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन , पढ़ें पूरी खबर - गुरुआस्था न्यूज़

 


 गुरुआस्था न्यूज़   

मंगला चौक एवं रिंग रोड नंबर 2 को सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के नाम करने की माँग ,निगम आयुक्त और कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन 

बिलासपुर -
भारत रत्न सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर जी के नाम से मंगला चौक एवं रिंग रोड नंबर 2 का नामकरण करने की माँग.नगर निगमआयुक्त और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा सुर साम्राज्ञी, भारत रत्न, माननीय लता मंगेशकर जी के निधन पर पूरा विश्व उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है | उनका संपूर्ण जीवन मानवता के एहसासों / भावनाओं को आवाज देने में समर्पित रहा है |

बिलासपुरवासी भी उस महान हस्ती को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करना चाहते हैं | इस भावनात्मक माहौल में हम बिलासपुरवासी भी कुछ ऐसा करना चाहते हैं कि वक्त आने पर हमको पछतावा ना रहे कि हम पीछे रह गए | 

महोदय, हम यह कार्य सरकार के माध्यम से सरकार के साथ मिलकर करना चाहते हैं | भारतवर्ष में महान हस्तियों के नाम से चौक / रास्तों इत्यादि का नामकरण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने की परंपरा रही है | मंगला चौक को मंगला बस्ती के नाम से जाना जाता है, उसे आज भी किसी को समर्पित नहीं किया गया है | आज सबसे अच्छा समय है कि हम माननीया लता जी के नाम से मंगला चौक को समर्पित कर उनको अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करें | 

1.     मंगला चौक का नामकरण माननीय लता जी के नाम से हो, एक भव्य मूर्ति की स्थापना हो | 
2.    मंगला चौक से महाराणा प्रताप चौक तक रिंग रोड नंबर 2 का नामकरण “लता मंगेशकर रोड” के नाम से किया जाए | 
3.    मंगला चौक में निरंतर लता जी के नगमे बजते रहे |  

कोविड-19 के इस दौर में यदि सरकार चाहे, तो उक्त संपूर्ण कार्य हेतु राशि की व्यवस्था मैं फजले रसूल “फैजल” एवं मेरे मित्र गण स्वयं करके शहर को समर्पित करने को तैयार हैं | सरकार स्थान चिन्हांकित करें एवं रखरखाव की व्यवस्था करें | 

हम बिलासपुरवासी आहत हैं माननीय लता जी के निधन से, महोदय से निवेदन है कि हमारे इस श्रद्धांजलि को स्वीकार करें एवं आवश्यक कार्यवाही कर सहयोग दें |

Comments