भारत को जगतगुरु बनाने सुनहरा अवसर है अमृत महोत्सव, मंजू दीदी , पढ़ें पूरी खबर - गुरुआस्था न्यूज़


गुरुआस्था न्यूज़   

भारत को जगतगुरु बनाने सुनहरा अवसर है अमृत महोत्सव,  मंजू दीदी  

 बिलासपुर - आजादी का अमृत महोत्सव बहुत ही सुनहरा अवसर है परमपिता परमात्मा शिव द्वारा दिए गए भारत में स्वर्णिम दुनिया की स्थापना के फरमान को पूरा करने का। प्रधानमंत्री द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर के वर्चुअल शुभारंभ व उनके द्वारा संस्था के लिए शुभ अपेक्षाओं भरे शब्दों से जनकल्याण व जनजागरण के लिए सेवाओं के विस्तार की प्रेरणा भी मिली। उनकी अपेक्षाएं केवल देश तक ही सीमित नहीं है अपितु विदेशों में भी ब्रह्माकुमारीज़ एवं अन्य आध्यात्मिक संस्थाओं व सामाजिक संगठनों के सहयोग से भारतीय संस्कृति व भारत देश का नाम रोशन करने का है।

ये बातें टिकरापारा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजू जी ने सेवाकेन्द्र में अमृत महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर दीप प्रज्ज्वलन के बाद कही। उन्होंने बतलाया कि सड़क सुरक्षा व सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात एवं परिवहन विभाग द्वारा एक भारत श्रेष्ठ-भारत बाइक रैली निकाली जाएगी। इसमें सुरक्षित यात्रा के लिए लोगों को यातायात नियमों के साथ नशामुक्ति के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। साथ ही किसानों को आत्मनिर्भर बनाने, उनकी आय में वृद्धि करने व भारत की प्राचीन कृषि पद्धति-शाश्वत यौगिक खेती अपनाने किसानों को प्रेरित करने किसान सम्मेलन का आयोजन कर किसान सशक्तिकरण करने का उद्देश्य है।

टिकरापारा में अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। इसमें मंजू व अन्य बहनों समेत, राज्य विद्युत मण्डल के वरिष्ठ अभियन्ता बीएल वर्मा, रेलवे इंग्लिश मीडियम के पूर्व शिक्षक अनिल भूरंगी, स्मृति भूरंगी, अपर्णा भूरंगी व अन्य साधक उपस्थित रहे। बिलासपुर शहर के लिए गर्व का विषय रहा कि माउण्ट आबू में प्रधानमंत्री द्वारा अमृत महोत्सव के वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम शान्तिवन परिसर के विशाल डायमंड हाल के सामने निकाली गई कलश यात्रा में तीन बहनें शामिल हुईं। इसमें टिकरापारा से शशी, राज किशोर नगर सेवाकेंद्र की समीक्षा व नरियरा ग्राम की ब्रह्माकुमारी ज्ञाना शामिल रहीं।

Comments