विधायक पाण्डे ने कुदुदंड और शनिचरी ब्रिज के लिए मांगे 50 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन , पढ़ें पूरी खबर - गुरुआस्था न्यूज़


गुरुआस्था न्यूज़

 विधायक पाण्डे ने कुदुदंड और शनिचरी ब्रिज के लिए मांगे 50 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन  

बिलासपुर - नगर विधायक शैलेष पांडेय ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर कुदुदंड और शनिचरी ब्रिज के लिए आगामी बजट सत्र 2022-23 में 50 करोड़ रुपये स्वीकृति के लिए प्रस्ताव सौंपा है। विधायक पांडेय ने गुरुवार को ही लोक निर्माण विभाग (सेतु एवं सड़क) के अधिकारियों के साथ कुदुदंड और शनिचरी क्षेत्र का निरीक्षण किया था।

शनिचरी से चांटीडीह और कुदुदंड से लोधीपारा सरकंडा को जोड़ने अरपा नदी में दो नए ब्रिज बनाने को लेकर गुरुवार को अधिकारियों के साथ विधायक शैलेष पांडेय ने मौके का निरीक्षण किया था। ये दोनों ब्रिज लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होंगे । कुदुदंड से लोधीपारा, सरकंडा के लिए लगभग 400 मीटर लंबा और 50 फीट चौड़ा ब्रिज बनाने की योजना है । वही शनिचरी से चांटीडीह को जोड़ने के लिए 350 मीटर लंबा और 50 फीट चौड़ा ब्रिज बनना प्रस्तावित है ।

विधायक ने बताया कि शहर में यातायात दबाव को कम करने के लिए नवीन वैकल्पिक मार्गों की आवश्यकता है। प्रथम चरण में अधिकारियों के साथ वैकल्पिक मार्गों की संभावनाओं को देखने के लिए कुदुदंड और शनिचरी रपटा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया था । इसमें शनिचरी से चांटीडीह और कुदुदंड से लोधीपारा सरकंडा को जोड़ने अरपा नदी में दो ब्रिज बनाने को लेकर गुरुवार को अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया था । इस दौरान उन्होंने योजना के बारे में जारकारी ली और आवश्कताओं के बारे में जाना । शुक्रवार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर आगामी बजट सत्र में 50 करोड़ रुपये स्वीकृत करने प्रस्ताव सौंपा गया है।

Comments