रतनपुरिहा वैश्य गुप्ता समाज की महासभा सम्पन्न हुई

रतनपुरिहा वैश्य गुप्ता समाज की महासभा सम्पन्न हुई

बिलासपुर:- रतनपुरिहा वैश्य गुप्ता समाज के महासभा का आयोजन 25 व 26 दिसंबर 2021 को ग्राम गनियारी में सम्पन्न हुआ।प्रत्येक पांच साल में यह महासभा की बैठक होती है जिसमें बिलासपुर जिले के तखतपुर पार, गनियारी पार, रतनपुर पार बिलासपुर पार में निवास करने वाले वैश्य गुप्ता समाज के समस्त स्वजातीय लोगों का मिलन समारोह होता है।25 दिसंबर को ग्राम गनियारी में प्यारेलाल धर्मशाला से रैली निकाली गई  हजारों स्वजातीय लोगों ने अभूतपूर्व रूप से शामिल होकर अपनी सहभागिता निभाई।करमा नृत्य व बैंड के धुन में चलते रैली वालों के ऊपर ग्रामवासी फूलमाला से वर्षा कर स्वागत कर रहे थे।रैली का समापन हाई स्कूल प्रांगण में एक सभा के रूप में हुआ। कार्यक्रम का विधिवत औपचारिक उद्घाटन वरिष्ठ समाज सेवी रतनपुर के गजानंद गुप्ता ने किया।जहां पर 14 वें महाधिवेशन के समस्त पदाधिकारी और कार्यकारिणी का स्वागत सत्कार हुआ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे तखतपुर विधानसभा के यशस्वी विधायक संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह।उन्होंने अपने स्वागत से अभिभूत होकर गुप्ता समाज की एकता की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए सामाजिक भवन के लिए पांच लाख रुपये के अनुदान की घोषणा की।14 वें महाधिवेशन के समापन के पश्चात 26 दिसंबर को 15 वें महासभा का विधिवत गठन हुआ। 14 वें महाधिवेशन के अध्यक्ष बद्रीप्रसाद गुप्ता ने 15 वें महाधिवेशन के अध्यक्ष के रूप में मुरारी लाल गुप्ता को (रतनपुर पार),महामंत्री के रूप में रमेश गुप्ता(गनियारी पार),कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता(तखतपुर पार),और संरक्षक के रूप में रामकुमार गुप्ता(बिलासपुर पार) तथा सभी पार के कार्यकारिणी सदस्यों को विधिवत पद की शपथ दिलाई।कार्यक्रम को पूर्व संरक्षक संपत लाल गुप्ता, रूद्रकुमार गुप्ता,लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता,सीताराम गुप्ता ,बद्रीप्रसाद गुप्ता आदि ने संबोधित किया।इस अवसर पर ग्राम गनियारी के बच्चों ने बहुत ही शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों से खूब वाहवाही लूटी।समाज के गौरव के रूप में रश्मि रामेश्वर गुप्ता,पलाश सतीश गुप्ता,आशुतोष ध्रुव गुप्ता का स्वागत मुख्य अतिथि आशीष सिंह के द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन पुष्पेन्द्र गुप्ता और आभार प्रदर्शन भुनेश्वर गुप्ता ने किया।कार्यक्रम में समाज के लगभग दो हजार स्वजातीय लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई।

Comments