31 लाख की लागत से देवरीखूर्द में बनेगी सीसी रोड, महापौर रामशरण यादव व सभापति शेख नजीरूद्दीन ने किया भूमिपूजन , पढ़े पूरी खबर - गुरुआस्था न्यूज़

गुरुआस्था समाचार 

बिलासपुर - नगर निगम सीमा में जूड़े नए क्षेत्रों में विकास कार्य शुरू हो गया है। जिसके चलते यहां के निवासियों को अब सुगम सड़क की सुविधा देने के लिए नगर निगम सड़क का निर्माण करा रही है। जिसके तहत महापौर रामशरण यादव व सभापति शेख नजीरूद्दीन ने वार्ड नंबर 42 व 43 में 31 लाख के लागत से बनने वाला सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

इसमें वार्ड 42, 43 देवरीखूर्द बरखादान रमायण चौक से हायर सेकेंड्री स्कूल तक आदिवासी मद के 10 लाख रुपये से रोड का निर्माण होगा। वार्ड 42 में लक्ष्मण मानिकपूरी के घर से अनिल गोंड़ के घर तक अधोसंरचना मद के 10 लाख 91 हजार रुपये से रोड का निर्माण होगा। इसी तरह वार्ड 42 में ही रामा कुमार के घर से लेकर प्रकाश समुंद्र के घर तक अधोसंरचना मद के 10 लाख 85 हजार रुपये से सड़क का निर्माण होगा।

स्मार्ट रोड का काम अब त​क अधूरा

स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बिलासपुर नगर निगम सीमा के अंतर्गत दो सड़कों का चयन किया गया है। इसमें एक व्यापार विहार और दूसरी मिट्टी तेल लाइन गली है। मिट्टी तेल लाइन गली का काम लगभग पूरा हो गया है। सिर्फ एक हिस्से का काम बाकी है। इसे इस माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं व्यापार विहार का काम अब तक अधूरा है।

यहां सड़क के दोनों छोर में नाली निर्माण के साथ ही बिजली के तार को अंडरग्राउंड किया जाएगा। इसके लिए दोनों ओर खोदाई की गई है। अब तक बिजली का काम शुरू नहीं हो सका है। नगर निगम के अधिकारी भी इस संबंध में कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं कि काम कब तक पूरा होगा।

Comments