प्रांतीय अग्रवाल युवा मंच द्वारा आयोजित वैवाहिक परिचय सम्मेलन 28 एवम् 29 अगस्त रायपुर में , पढ़े पूरी खबर - गुरुआस्था न्यूज़

बिलासपुर -  छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच द्वारा आयोजित   किए जाने वाले दशम विवाह योग्य एजुकेटेड युवक युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन की तैयारियों हेतु बैठक  अग्रसेन भवन टोल नाका के पास दुर्ग में सम्पन्न हुआ । जिसमे परिचय सम्मेलन के संरक्षक एवम् संयोजक श्री कन्हैया अग्रवाल रायपुर श्री हरिवल्लभ अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष संजय गर्ग  सदभावना सर्व वैश्य समाज छत्तीसगढ़ के संथापक संयोजक राजीव अग्रवाल बिलासपुर दीपक बंसल अजय अग्रवाल  दुर्ग सहित अन्य जिले के पदाधिकारी शामिल हुए।

 रामस्वरूप निरंजन लाल धर्मशाला वीआईपी रोड रायपुर (छत्तीसगढ़) में सम्पन्न होने वाले सम्मेलन में वैक्सीन लग चुके प्रतिभागियों को प्रवेश दिया जाएगा। आयोजन हेतु बायोडाटा फॉर्म प्रेषित करने की अंतिम तिथि- 10 अगस्त 2021, पंजीयन शुल्क- ₹700 रुपये है।
बायोडाटा फॉर्म ऑनलाइन भी www.cgyuvaagrawal.com भरा जा सकता है, या की ईमेल-cgyuvaagrawal@gmail.com पर मेल कर सकते है
बायोडाटा फॉर्म भरकर  पंजीयन शुल्क  छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के बैंक खाते- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया रायपुर,अकाउंट नंबर 3678180230, ifsc code-cbin0283376 के माध्यम से जमा किया जा सकता है। बायोडाटा फार्म भरकर रजिस्टर्ड डाक या की कोरियर से संयोजक- परिचय सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच, परिचय सम्मेलन कार्यालय, शिव वाटिका, अश्वनी नगर, महादेव घाट रोड रायपुर पो-रायपुर जिला-रायपुर छत्तीसगढ़ के पते पर प्रेषित किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के बाद बायोडाटा फार्म नहीं लिया जाएगा एवं परिचय सम्मेलन में बिना प्रत्याशी के अभिभावकों का प्रवेश वर्जित होगा, आयोजको द्वारा आग्रह किया गया है कि अपने  विवाह योग्य बच्चों के बायोडाटा फार्म समय पर प्रेषित करें ताकि परिचय सम्मेलन के अवसर पर प्रकाशित पत्रिका में  बॉयोडाटा को स्थान मिल सके।
परिचय सम्मेलन संबंधी अधिक जानकारी के लिये प्रांतीय अध्यक्ष - कन्हैया गोयल सक्ती 7089042412 , नितेश अग्रवाल प्रांतीय महामंत्री रायपुर 9425213860 पर संपर्क किया जा सकता है...।

Comments