जिले में अच्छी बारिश से खारंग जलाशय लबालब.. देखिए खूंटाघाट के खूबसूरत नजारे , पढ़े पूरी खबर - गुरुआस्था न्यूज़

भरत सिंह  
बिलासपुर- जिले में पिछले कुछ दिनों से हुई अच्छी बारिश की वजह से जिले का सारंग जलाशय लबालब भर चुका है इस वर्ष अच्छी बारिश होने के कारण जुलाई महीने में ही रतनपुर के पास स्थित अंचल के सबसे बड़े पर्यटन केंद्र खुटाघाट बांध का वेस्ट वियर छलकने लगा है.. ऐसा लगातार दूसरे साल हुआ है.. यह संकेत है कि इस वर्ष अच्छी बारिश हुई है और किसानों को खेती के लिए सिंचाई हेतु पानी आसानी से उपलब्ध होगा.. साथ ही अंचल को सूखे का भी सामना नहीं करना पड़ेगा.. इधर वेस्ट वियर को लेकर पर्यटकों में भी खासा उत्साह है.. लगातार यह दूसरा साल है, जब वेस्ट वियर रपटा से जुलाई के अंतिम दिनों में ही पानी का बहाव शुरू हो हुआ ,

वर्तमान में खुटाघाट बांध में 193.32 मिलियन घन मीटर यानी 101 फीसदी पानी है.. अब तक बांध के कैचमेंट एरिया में 615 मिलीमीटर बारिश हुई है.. लगातार हो रही वर्षा से अंचल के सभी नदी नाले उफान पर है.. इसके चलते बांध के पानी के स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.. इसके चलते रपटा के पानी के बहाव का स्तर भी लगातार बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.. खुंटाघाट बांध के पानी से बिलासपुर व जांजगीर जिले के 208 गांवों के एक लाख 25 हजार हेक्टेयर खेतीहर जमीन सिंचित होती है.. 369 किलोमीटर लंबी मुख्य नहर से बेलतरा, बिलासपुर व मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के हजारों किसानों के खेतों तक सिंचाई के लिए बांध का पानी पहुंचता है l

Comments