प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ फेसबुक में आपत्तिजनक पोस्ट करने पर भाजपा के पदाधिकारीयो ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

भरत सिंह ठाकुर

बिलासपुर-भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी एवं पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी सिविल लाईन को एक ज्ञापन सौंपकर आनंदराम कुमार तिवारी एवं आनंद तिवारी निवासी मंगला के विरूद्ध सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम एवं भारतीय दण्ड संहिता के तहत् एफ.आई.आर दर्ज किए जाने की मांग की है। 
उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि उपरोक्त दोनो व्यक्तियों ने अपने फेसबुक के आईडी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संबंध में घोर आपत्तिजनक पोस्ट किया है, जिसमें फोटो के साथ जनसामान्य से यह अपील की गई है कि उक्त दोनों व्यक्ति भारत को किसी दूसरे व्यक्ति के हाथों गुलाम बनाने का प्रयास कर रहे है और दोनों ठग है ऐसे कथन से हम सभी अपमानित महसूस कर रहे है।
देश के संवैधानिक पदों पर आसीन प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के विरूद्ध आपत्तिजनक ढंग से कथन करते हुए जो पोस्ट किया गया है वह संवैधानिक पद की गरिमा के प्रतिकूल है, जो एक कुत्सित मानसिकता का परिचायक है जिससे उनकी छवि धुमिल हो रही है। इस प्रकार ओछी मानसिकता को दर्शाता यह पोस्ट भारत सरकार के खिलाफ राजद्रोह की श्रेणी में आता है। अतः इसे संज्ञान में लेते हुए तत्काल ऐसे लोगो के विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जावे।
इस मौके पर प्रमुख रूप से संजीव पाण्डेय, राकेश मिश्रा, मोनू रजक, वैभव जायसवाल, संजय साहू, सौरभ पाण्डेय, अमित सोनी, साहिल कश्यप सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments