टीकाकरण अभियान को सफल बनाने सांसद अरूण साव ने किया आव्हान

बिलासपुर। दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को सफल बनाने आव्हान सांसद अरूण साव ने टीकाकरण केन्द्रों का भ्रमण कर किया।
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा के अनुरूप विश्व योग दिवस के अवसर पर पूरे देश में 18 प्लस के लोगों का टीकाकरण प्रारंभ हुआ। सांसद अरूण साव ने लिटिल बनी स्कूल रेल्वे एवं स्वामी आत्मानंद हायर सेकेन्ड्री स्कूल तारबाहर में संचालित टीकाकरण केन्द्रों का भ्रमण किया। 

इस दौरान उन्होंने टीकाकरण हेतु आये लोगों से मिलकर उनका हौसला बढाया, साथ ही वहॉ मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मिलकर उनका अनुभव साझा किया। सांसद अरूण साव ने इस अवसर पर लोगों से आव्हान किया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 18 प्लस के लोगों को निःशुल्क टीकाकरण करने का बड़ा फैसला लिया है यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है। इसे सफल बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है, इस अवसर पर मनीष अग्रवाल, धीरेन्द्र केशरवानी, प्रकाश यादव, संदीप दास, जुगल अग्रवाल, तामेश कश्यप, सत्यजीत भौमिक, केदार खत्री, हरि गुरूंग, डब्बू राव, देवेश खत्री, सुधीर ललपुरे, मुकेश राव, ओम तिवारी, सुशील यादव, ओंकार केशरवानी, मनीष गुप्ता, संध्या चौधरी, तनुज, अंकित गुप्ता, मधुसुदन राव, आयूष मेहता, चिंटु गुप्ता, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments