कोटा जय स्तंभ चौक में एन एस यू आई के छात्र नेताओं में गुटबाजी के चलते जमकर मारपीट

हरिश चौबे
करगीरोड (कोटा) कोटा  जय स्तंभ चौक नाका में शुक्रवार रात को करीब नौ बजे एन यू सी आई के दो गुटों युवाओं के बीच देर रात तक गाली गलौज और जमकर मारपीट भी हुआ गौरतलब है की पांच दिन पहले भी दोनों गुटों का  जमकर झगड़ा हुआ दोनों गुटों ने कोटा थाना पहुंच कर अपनी अपनी रिपोर्ट दर्ज किया था, लेकिन इसके बाद भी कोटा नगर और ग्राम पंचायत मौहारखार के युवाओं साथ आपसी रंजिश और गुटबाजी के चक्कर में गेंगवार बनाकर मारपीट किया गया ,यह गुटबाजी कोटा में पिछले कुछ समय से पहले ही हैं वहीं यह झगड़े के शांतिपूर्ण करने और सत्ता धारी दल के  स्थानीय नेता नकाम रहे जो धीरे धीरे से आपसी गुटबाजी बढाने लगा,और कोटा नगर में ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में करोना चलते शाम छैः बजे लाकडाउन और नाईट कर्फ्यू भी लगा हैं लेकिन कोटा थाना प्रभारी के उदासीन रवैया के कारण बैखौफ युवाओं की गैंग वार बनाकर कोटा नगर के सभी चौक चौराहे में मोटरसाइकिल तीन तीन सवारी होकर पूरे कोटा नगर का माहौल खराब किया जा रहा हैं ।
पूर्व में ही जब देररात तक मारपीट इन्ही दोनों गुटों में हुआ था ,लेकिन सत्ता धारी दल के नेताओं को यह लडाई झगड़ा शांत करने नाकाम रहें ।
 वही कोटा में शुक्रवार को  जय स्तंभ चौक में दो गुटों में भारी मारपीट को देखते मोहल्लों के रहवासियों ने काफी डरे सहमे थे मारपीट होने के देर बाद ही कोटा पुलिस पहुंचे जिसमें अधिकाशं युवाओं ने फिरंगीपारा से भागने में सफल रहें। 
हर्ष नामदेव की शिकायत पर विशेष गुप्ता कान्हा गुप्ता वैभव गुप्ता प्रांशु गुप्ता कृष्णा कौशिक प्रेम तिवारी के ऊपर आईपीसी धारा147,148,149,294,323,341,506 के तहत f.i.r. कर शिकायत दर्ज की गई
वही कृष्णा कौशिक की शिकायत पर मोंटी नामदेव राशिद खान अंकुर वैष्णव आमिर खान अंकुश सिंगरौल हर्ष नामदेव शुभम यादव आनंद मिश्रा आईपीसी धारा147,148,149,294,307,323,506 धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया

Comments