शीर्ष कोल प्रबंधन के साथ वर्चुअल बैठक में कामगारों का तेजी से वेक्सिनेशन पूरा करने बीएमएस ने दिया जोर.

बिलासपुर - कोल इंडिया लिमिटेड कोलकाता के द्वारा सीआईएल में मान्यता प्राप्त श्रम संघों की वर्चुअल बैठक आज रविवार को आयोजित की गई। बैठक में प्रबंधन की ओर से एस एन तिवारी निदेशक (मार्केटिंग/ कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध ,एके चौधरी महाप्रबंधक श्रम शक्ति एवं औद्योगिक संबंध उपस्थित थे ।जबकि श्रम संघों की तरफ से सुरेंद्र पांडेय अखिल भारतीय मंत्री भारतीय मजदूर संघ एक सुधीर धुरडे महामंत्री अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ, नाथू लाल पांडे अध्यक्ष कोल फेडरेशन एसएमएस, एसके पांडे एचएमएस रमेन्द्र कुमार कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष एटक तथा डीडी रामानंदन महासचिव कोल इंडिया सीटू उपस्थित थे। बैठक में भारतीय मजदूर संघ की ओर से कोरोना वैश्विक महामारी के संबंध में सुझाव रखते हुए कहा गया कि सभी कोयला कामगारों एवं उनके परिवार के सदस्यों को सौ फीसदी टीकाकरण की पहल कोल इंडिया प्रबंधन को करनी चाहिए इसके लिए आवश्यक हो तो वेक्सीन बनाने वाली कंपनियों से सीधे प्रबंधन वैक्सीन खरीद कर टीकाकरण का कार्य अविलंब पूर्ण करे। इसके साथ ही कोरोना महामारी के रोकथाम करने हेतु जरूरी उपाय के तौर पर आयुष मंत्रालय द्वारा अनुशंसित दवाओं की किट प्रत्येक कामगार एवं उसके परिवार जनों को वितरित की जाए। बैठक में प्रबंधन द्वारा यह सूचित किया गया कि कोल मंत्रालय के द्वारा जेबीसीसीआई गठन के संबंध में जारी पात्रता अनुसार कार्य प्रगति पर है जिसके तहत 33 प्राइवेट कोल कंपनियों को जेबीसीसीआई में शामिल होने हेतु पत्र लिखा गया है, जिसमें से एक कंपनी जेएमएस माइनिंग कंपनी ने अपनी सहमति प्रदान की है।सभी श्रम संघों की सहमति के अनुसार प्रबंधन ने यह तय किया है कि जून माह में सभी केंद्रीय श्रम संघ के केंद्रीय कार्यालय से जेबीसीसीआई 11 में प्रतिनिधित्व हेतु प्रतिनिधियों के नामों की सूची मांगी जावेगी संबंधित नामों की सूची प्राप्त होने पर तुरंत ही एनसीडब्लूए 11 के गठन की सूची प्रबंधक द्वारा जारी कर जून माह में ही एनसीडब्ल्यूए की प्रथम बैठक आहूत कर ली जाएगी। ज्ञात हो वेतन समझौता दस की अवधि 30 जून 2021 को समाप्त हो रही है सभी श्रम संघों ने आपस में विचार-विमर्श कर यह भी सुनिश्चित किया है कि एनसीडब्ल्यूए 11 हेतु सामूहिक रूप से मांग पत्र प्रबंधन को सौंपा जाएगा सामूहिक मांग पत्र तैयार करने हेतु आगामी दो जून  को सामूहिक बैठक आयोजन करने का निर्णय लिया गया है उक्ताशय की जानकारी भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री और कोल इंडिया मानकीकरण समिति के सदस्य श्री सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय और अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री माननीय सुधीर कुमार घुरडे जी ने एक संयुक्त प्रेस -विज्ञप्ति जारी करते हुए दी है।

Comments