जनपद पंचायत कोटा के पंचायतो में बिना आदेश के पहुंचाई जा रही है घटिया कोरोना किट एवं नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी आर सी ऍम का का महंगा सामान.

हरीश चौबे
करगीरोड (कोटा ) जनपद पंचायत कोटा के अधिकाशं पंचायतों  में द्वारा करोना कीट और समानों को बिना लिखित आदेश के ही अपनी निजी गाडी़ में समान भरकर पंचायत और सरपंचों के घरो में जनपद पंचायत कोटा से समान भेजा गया हैं ,यह कहकर समान भेजा जा रहा हैं , 
जबकि कोटा जनपद पंचायत सीईओ ने यह करोना कीट समान का आदेश ही हमने नहीं निकाला हैं यह बोला जा रहा हैं  ।आखिर यह समान  सप्लाई का आदेश और किसके सह पर समाग्रियों को पंचायत सरपंचों को अपने अपने गांवों में वितरण दिया जा रहा हैं यह समझ से परे हैं ।
उक्त पंचायतो में दी गई समानों की कीमत मेडिकल स्टोर दुकान से समानों के दाम दूगनी और चौगुनी हैं। कुल मिलकर देखा जा तो करोना समाग्रियों के नाम से घटिया किस्म समान देखकर दूगनी किमत वसूली करने का इरादा हैं।
जबकि जनपद पंचायत के एक .......... के समान देने पर अधिकाशं सरपंच और सचिव को पहले यह नहीं बताया और कोई भी लिखित अदेश भी नहीं दिया था समान लेने लेकिन समान देते वक्त यह बोला गया कि जनपद पंचायत कोटा से कोरोना कीट समान भेजा गया हैं तो उक्त पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने भी इसकी अनदेखी ना कर समान को रखा लिया और कई पंचायत में समान को गांव में वितरण भी कर दिया गया है।
जब पंचायत सरपंच और सचिव को यह जानकारी हुआ की जो समान कोरोना कीट के समान के रूप में पंचायत को दिया गया था और उसका भुगतान दुकानों के तय रेट से दुगुनी रेड में इसका भुगतान करना हैं तो इसका विरोध हो शुरू हो गया। 
पंचायत में विरोध करने पर जनपद पंचायत कोटा सीईओ ने इस ममाले में सफाई देते कहा की हमने किसी पंचायत को समान का पैसा देने और लिखित आदेश नहीं दिया है और ना ही खरीदी जा ।

अब जनपद पंचायत कोटा में दी गई करोना कीट समानों का भुगतान आखिर कहां से करेंगे जबकि समान अधिकाशं गांव में ग्रामीणों को वितरण कर दिया गया हैं।

 

 जनपद पंचायत कोटा के  जनपद सदस्यों  को ही पता नहीं उनके जनपद क्षेत्र मे घटिया कोरोना किट एवं नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी आर सी ऍम का सामान पंचायतो मे पहुंच रहा है  क्षेत्र के जनपद सदस्य अनजान है और सरपंच गण जनपद कोटा से आया शासन द्वारा फ्री मे कोरोना किट  समझकर  ले रहे थे। 

 जनपद कोटा के जनपद सदस्य धनसिंह पैकरा पुडू,राजकुमार राज शीस, नंदनी अली बाबा कश्यप, शांति बुधराम मरकाम सराईपाली,कन्हैया  गंधर्व  कोंचरा से फोन से इस मामले की जानकारी लिया गया सबने इसकी जानकारी नहीं होने की बात कही और कहा बिना जनपद सदस्यों के जानकारी के घटिया सामन वितरण करना गलत है।

जनपद प्रतिनिधि परमेश्वर खुसरो का कहना है कोरोना किट जनपद पंचायत कोटा द्वारा पंचायतो को भेजा जा रहा है 

मनोहर ध्रुव -सरपंच संघ अध्यक्ष कोटा ने कहा बिना सरपंचो के मीटिंग  भी नहीं लिए, गया 


सरपंच संघ उपाध्यक्ष एवं सरपंचगण कोटा - जयकुमारी प्रभु जगत चंगोरी,परमेश्वर मिरी खैरझिटी,विजय कोल शक्तिबहरा,पिंटू मरकाम  प्रतिनिधि खुरदुर,सूर्यभान तंवर बिल्लीबंद,जग्गनाथ आर्मो,  खैरा,मिथलेश मरकाम मनपहरी ,नरेंद्र जगत प्रतिनिधी परसदा कोरी आदी लोगों ने कहा हमारे पास भी कोरोना किट के नाम से जनपद कोटा से आया था हमने लौटा दिया मना कर दिया कम क़ीमत के सामान को जनपद कोटा के तरफ से महंगा मे दिया जा रहा है इसलिए मना कर दिए सिर्फ जनपद कोटा द्वारा आपदा मे व्यापार किया जा रहा है जनता के हित छोड़ बिना टेंडर  सरकारी किट के जगह पायवेट कंपनी का किट भेजवाया जा रहा है ये सरासर गलत है.।

सरपंच गंगा दाऊ सिंह मरावी शिवतराई ने कहा जनपद कोटा द्वारा भेजवाया सामान  अक्सीमीटर, प्लसमीटर घटिया टुटा फूटा सामान भेजवाया है मार्केटिंग कंपनी आर सी ऍम का प्रोडक्ट को कमिसन के चककर मे स्वास्थ्य विभाग का सामान जनपद कोटा के तरफ से आया है करके मेरे यहाँ छोड़ा है अब पता चल रहा इसका पेमेंट जनपद कोटा को करना होगा करके ये अच्छी बात नहीं ये धोखा है सरपंच संघ मे इस बात को रखी जाएगी 

विनोद धुर्वे लालपुर सरपंच का कहना है की गाड़ी मे बैठकर कुछ लोग आये थे सामान लेकर बोले जनपद कोटा से आया है आपके पंचायत के लिए तो रख लिया गिफ्ट समझ के .

सरपंच परसापानी  लैला बैगा का कहना है मै घर मे नहीं थी किसी दूसरे के घर मे जनपद कोटा से भेजवाया सामान रखा था.

सरवन गहवई रानीगांव का कहना है हा मेरे पास भी जनपद कोटा से किट आया है रख लिया हु अधिक जानकारी सचिव बताएँगे.

सरपंच भैसाझार अलका सहदेव राज का कहना है की हम लोग घर मे नहीं थे उसी समय जनपद कोटा से कोई व्यक्ति आकर कोरोना किट मेरे घर मे छोड़ा गया है जिसकी क़ीमत देख रहे है तो 21640 हो रहा है ये हमें जनपद कोटा द्वारा फ्री मे छोड़ा गया है करके गांव मे बाँट दिया हु अब बिल भेजेंगे तो ये गलत है.

सरपंच भूपेंद्र  मरकाम पटैता, प्रदीप सिदार करपीहा ने भी कहा हम लोगों ने भी जनपद कोटा के तरफ से भेजवाये सामान को लिए है हमें जानकारी नहीं था इसलिए ले लिए

.
जनपद पंचायत सीईओ कोटा एमके यादव का कहना है कि इस संबंध में मेरे को कोई जानकारी नहीं है पता चलने पर पंचायतों को नोटिस जारी किया हूं पंचायत को कोविड-19 के सामग्री खरीदने का अधिकार है प्रस्ताव बनाकर शासन की गाइड लाइन के हिसाब से खरीदी कर सकते हैं अगर कोई दूसरा व्यक्ति उक्त सामग्री को पहुंचाता है तो यह गलत है जानकारी होने से उक्त व्यक्ति के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Comments