शराब के साथ कोरोना मुफ्त?,,लिंगियाडीह और देवरीखुर्द शराब दुकानों में उड़ रही नियमों की धज्जियां,,गेट के बार चखने का भी इंतेज़ाम,, ज़िम्मेदार अधिकारी केबिन में फरमा रहे अराम.....

बिलासपुर/कोरोना के आतंक के बीच शराब भट्टियों को खोलकर एक बार फिर कोरोना परोसने की तैयारी की जा रही है। आपको बता दें कोरोना संक्रमण के चलते छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन लगाया था, वही 41 दिन बाद जिले को अनलॉक कर दिया गया है। लॉक डाउन के दौरान मदिरा दुकाने भी बंद थी, जिससे सरकार को करोड़ो का नुकसान उठाना पड़ रहा था, जिसे देखते हुए आबकारी विभाग ने ऑनलाइन शराब बिक्री शुरू कर दी, वही अब एक बार फिर शराब दुकाने खोल दी गई है। जिसमे ऑनलाइन ऑडर कर काउंटर से विदेशी शराब दी जा रही है। पर देशी शराब की बिक्री शराब दुकानो से ही कि जा रही है।
जिसके चलते देशी शराब के शौकीन बड़ी संख्या में मदिरा दुकान पहुंच रहे है। जिन्हें संभाल पाने में आबकारी विभाग नाकाम साबित हो रहा है। जिले के देवरीखुर्द और लिंगियाडीह देशी शराब दुकानो में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। पर जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने बैठे है। इतना ही नही देवरीखुर्द स्थित शराब दुकान में तो दारू के साथ चखना बी मिल रहा है। जिससे कुछ शराबी तो वही मेहफिल सजा लिए है। वीडियो में आप साफ देख सकते है

जिससे शराब के बदले इन शराबियों को कोरोना बांटा जा रहा है। शराब की लत के आगे मजबूर ये शराब प्रेमी एक दूसरे को धक्का मुक्की कर शराब खरीद रहे है। पर इन समझ लोगों को समझाने वाला यहाँ कोई नज़र आ रहा है। और न ही सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराने वाला नाममात्र के लिए शराब दुकानों में बैरिकेड लगा दिए गए है। जो शराबियों की भीड़ के आगे ज़्यादा देर टिक नही पाएंगे।

Comments