बिलासपुर वार्ड 17 नेहरू नगर, साहू सदन में पूर्व प्रधानमंत्री, स्व, राजीव गांधी को उनके 30 वे शहादत दिवस पर श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया ।

बिलासपुर वार्ड 17 नेहरू नगर, साहू सदन में  पूर्व प्रधानमंत्री,  स्व, राजीव गांधी को उनके 30 वे शहादत दिवस पर श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया ।
स्व राजीव गांधी जी सूचना क्रांति के जनक थे। सेम पित्रोदा को अपना वैज्ञानिक सलाहकार बनाया, उन्होंने ही इसे विकसित किया। आज कंप्यूटर,मोबाइल, इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है, उन्ही की देन है।
उन्होंने 1985 में दल बदल विरोधी विधेयक पारित कराया। पंजाब, असम,मिजोरम में शांति समझौता कराया । 18 वर्ष के युवाओं को मतदान का अधिकार प्रदान किये।
महात्मा गांधी  के ग्राम स्वराज की सपना को साकार करते हुवे पंचायती राज ब्यवस्था का गठन किये एवं महिलाओ को 50 प्रतिशत आरक्षण तथा नगरीय निकायों में 33प्रतिशत आरक्षण देकर सशक्त बनाया एवं राजनीति में भागीदारी प्रदान की।
1989 में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सभी शासकीय संस्थाओं में रिक्त पदों की विशेष भर्ती अभियान चलाकर भरा गया, इस प्रकार वे दलितों के मसीहा के रूप में सदैव याद किये जाते रहेंगे।
उनके इन्ही अति उल्लेखनीय योगदान के कारण उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न की उपाधि से अलंकृत किया गया। वे युवको के प्रेरणा स्रोत रहे। ऐसे महान नेता को शत शत नमन।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व कमिश्नर श्री एस एल रात्रे जी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता समाजसेवी बृजेश साहू जी, सेवादल के अन्नपूर्णा ध्रुव जी, प्रदीप साहू जी, सालिक यादव जी, पी आर साहू जी जागेश्वरी साहू जी, देवेंद्रकांत साहू जी, अविनाश साहू आदि उपस्थित रहे ।

Comments