ग्रामीण क्षेत्रों में भी लाक डाऊन का असर सुनी पड़ी गलियाँ

गुरुआस्था न्यूज़ बेलतरा संवाददाता- राधेश्याम कोरी

*बेलतरा:-* कोविड-19 का बढ़ती प्रकोप को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार एक बार फिर कंटेंट जोन जिले को लॉक डाउन का आदेश जिला कलेक्टर को आदेश फरमान जारी किया है जिसमें शहरी इलाका के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्पष्ट झलक दिखाई दे रहा है। 

लोगों के समझ में भी आ रहा है कि बढ़ती हुई कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए सिर्फ एक ही उपाय सही है और वो है घर पर सुरक्षित रहें औरों को सुरक्षित रखें। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत में नेवसा उसराभाठा पूरी तरह से सतर्क व लॉक डाउन का पालन करते हुए सिर्फ मेडिकल स्टोर छोड़ सभी दुकानें बंद है ग्रमीण भी अपने कामकाज बंद कर  घर पर हैं।

Comments