भारतीय मजदूर संघ ने एस ई सी एल मुख्यालय मे कामगारों को कोविड से पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग की

बिलासपुर - भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री शंखध्वनि सिंह बनाफर ने पत्र लिखकर मुख्यालय शाखा के कामगारों, ठेका श्रमिकों और अधिकारियों और आवश्यक सेवा में लगे कामगारों के लिऐ समुचित सुरक्षा उपायों की मांग करते हुए कहा है कि बड़ी संख्या में मुख्यालय शाखा के कामगार और उनके परिजन संक्रमित हो रहे हैं, तथा अनेक कर्मचारी/अधिकारियों और उनके परिवार जनों की मृत्यु भी हो चुकी है। ऐसे विषम परिस्थिति में भी वे देश हित में पूरी निष्ठा से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 

लाकडाउन अवधि में काम कर रहे सभी कामगारों को पास भी उपलब्ध नहीं कराया गया है ,लेकिन प्रबंधन द्वारा उनके सुरक्षा के लिए पर्याप्त उपाय करने की जगह सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।लाकडाउन के दौरान आवश्यक सेवा के कर्मचारियों के थर्मल स्क्रीनिग, विभागों के सेनेटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है।

इसी के साथ संक्रमित और संदिग्ध मरीजों के लिए सुविधाजनक क्वारंटीन सेंटर भी बनाए जाने की आवश्यकता है तथा कामगारों को कोरोना वारियर्स की तरह वैक्सीनेशन में भी प्राथमिकता देने की आवश्यकता है। इस संबंध में कोल इंडिया से जारी दिशा-निर्देशों के शत् प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के लिए अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ की ओर से एस ई सी एल के सीएमडी,डी पी और महाप्रबंधक कार्मिक/प्रशासन से उचित और त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है

Comments