केयर एंड क्योर हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही,,सड़क पर फेंक दिया पी.पी ई किट, मास्क और ग्लब्स,,बढ़ सकता है संक्रमण का खतरा,,कार्यवाही करने पहूंची निगम की टीम से भी की बत्तमीजी,,

बिलासपुर/कोरोना काल मे एक बार फिर प्रताप चौक स्थित केयर एंड क्योर हॉस्पिटल की बेशर्मी सामने आई है जिंसमे हॉस्पिटल प्रबंध ने पी.पी ई किट मास्क और ग्लब्स के साथ ही मेडिकल वेस्ट को सड़क पर फेक दिया था, जिसकी जानकारी लगते ही निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी ने निगम की टीम को निर्देशित किया जिसके बाद टीम केयर एंड क्योर हॉस्पिटल पहुँची और हॉस्पिटल प्रबंधन को समझाइस देने लगी,इसी बीच यहाँ के डॉ नगर निगम के स्वास्थ्य नरिक्षको से बत्तमीजी करने लगे।

वही निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी के आदेश पर केयर एंड क्योर हॉस्पिटल के ऊपर जुर्माना करते हुए आगे इस तरह की गलती करने पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है। आपको बता दें पहले भी केयर एंड क्योर हॉस्पिटल में मरीजो के साथ दुर्व्यवहार हो चुका है बीते साल तो केयर एंड क्योर हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित  की मौत के बाद उसे लावारिस हालत में बाहर फेंक दिया करता था l



 

 

Comments