सांसद अरूण साव ने स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार हेतु 36 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की

बिलासपुर - सांसद अरूण साव ने स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार हेतु 36 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।
वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सांसद अरूण साव ने जिला कलेक्टर बिलासपुर को 15 लाख रूपये, जिला कलेक्टर मुंगेली को 11 लाख रूपये एवं गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के जिला कलेक्टर को 10 लाख रूपये कुल 36 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।
सांसद अरूण साव ने यह स्वीकृति वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण ऑक्सीजन वेंटीलेटर, दवाईयां आदि की कमी को ध्यान में रखते हुए आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु किया है। सांसद अरूण साव ने लोगों से आग्रह किया है कि सभी पात्र लोग टीकाकरण केन्द्र जाकर टीका अवश्य लगवाये। कोरोना महामारी से बचने के लिए घर पर ही रहे। आवश्यकता होने पर तत्काल डॉक्टर से सम्पर्क करें एवं डॉक्टर से परामर्श कर ही सही इलाज करावें।

Comments