11 दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ एवं शिव महापुराण यज्ञ का समापन

गुरुआस्था समाचार 
बेलतरा संवाददाता- राधेश्याम कोरी 


  बिलासपर बेलतरा -1 दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ एवं श्री शिव पुराण महायज्ञ का आयोजन ग्राम खैरा-डगनियां यज्ञ शाला परिसर में दिनांक 15 मार्च 2021 से 26 मार्च 2021 तक चला कथावाचक के रूप में आचार्य पंडित कन्हैयालाल मिश्रा अकलतरी, पंडित नीरज भूषण मिश्र बिलासपुर, पंडित संतोष मिश्र नेवसा, पंडित  परमेश्वर तिवारी सेलर पंडित, दीपक पांडेय पौसरा की ओर से किया गया। आज समापन दिवस में विशाल भंडारा का आयोजन यज्ञशाला समिति की ओर से किया गया इस बीच में शिव महापुराण का प्रवचन व रात्रि कालीन में संगीत के साथ रामायण भी निरंतर चलता रहा यज्ञशाल मेला मेला में झूला आकर्षण का केंद्र बना रहा। 

उक्त कार्यक्रम के सहभागी समिति अध्यक्ष धनंजय सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष समीर शास्त्री सचिव मनोज पटेल कोषाध्यक्ष दीनानाथ साहू सदस्य  अशोक कश्यप संतोष यादव महेश यादव राहुल कश्यप नंद कुमार कश्यप मनोज पटेल रामायण पटेल श्याम बिहारी बुद्धेश्वर कश्यप मोनू पटेल संतोष पटेल बलदेव कश्यप विकास साहू बालू पटेल बलदेव कश्यप विकास साहू त्रिभुवन कश्यप रामचरण पटेल राजेंद्र पटेल राजेश कश्यप उमाशंकर साहू अजय यादव एवं यज्ञशाला शाला परिसर खैरा डगनिया से लोगों की सहयोग एवं उपस्थिति भरपुर रहा।

Comments