जोगी के गांव में भूपेश की बड़ी सभा की जिम्मेदारी प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी को,तैयारी पूर्ण - पढ़े पूरी खबर / गुरुआस्था न्यूज़

मरवाही-प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्व.अजीत जोगी के गृह ग्राम जोगिसार में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की बड़ी चुनावी सभा कराने की तैयारी जोरशोर से चल रही है।
बड़ी और प्रभावी चुनावी सभा कराने की जिम्मेदारी प्रदेश महामंत्री व गौरेला ब्लॉक के चुनाव प्रभारी श्री अर्जुन तिवारी को दी गयी है।
 मरवाही उपचुनाव में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल तीन दिन रहकर 7 चुनावी सभा को संबोधित करेंगे,इसी परिप्रेक्ष्य में 29 अक्टूबर को अपरान्ह 2 बजे उनकी बड़ी चुनावी सभा स्व.अजीत जोगी के गृह ग्राम जोगिसार में होगी,जिसकी जोरशोर से तैयारी चल रही है।
 ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद आज तक स्व.जोगी के अलावा किसी और बड़े नेता की सभा इनके गृह ग्राम में नही हो सका है।यह पहली मर्तबा है जब प्रदेश का कोई बड़ा नेता स्व.जोगी के गृह ग्राम में हुंकार भरेंगे।सभा कराने की चुनौती पूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश महामंत्री श्री तिवारी को दी गयी है।श्री तिवारी पिछले तीन दिनों से लगातार जोगिसार में डटे हुये हैं और आसपास के गांवों में अपनी टीम के साथ जाकर बड़ी सभा कराने जूझ रहे हैं, इसी क्रम में आज राज्यसभा सदस्य श्रीमती फूलोदेवी नेताम और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव ने भी जोगिसार पहुँच कर सभा की तैयारी का जायजा लिया।छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष व पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री भुनेश्वर यादव ने भी आज डूंगरा गांव में तैयारी बैठक लिये।
    ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गौरेला के अध्यक्ष श्री अमोल पाठक ने बताया कि 29 तारीख को जोगिसार की सभा ऐतिहासिक सभा होगी।

Comments