युद्धस्तर पर चल रहा शहर के नाले नालियों का साफ-सफाई अभियान

शशि कोन्हेर द्वारा)*

*बिलासपुर। बिलासपुर शहर के विभिन्न वार्डों में विगत एक पखवाड़े से लगातार चल रहे, सफाई अभियान ने बारिश की दस्तक के साथ ही और भी गति पकड़ ली है।*
जिससे शहर में धमाकेदार मानसून शुरू होने के पहले ही सफाई अभियान के जरिए सभी वार्डो के नाले नालियों को जल निकासी के योग्य किया जा सके। इसी तारतम्य महापौर रामशरण यादव ने आज सफाई विभाग के चेयरमैन राजेश शुक्ला के साथ सरकंडा क्षेत्र में साफ सफाई का जायजा लिया। मुक्तिधाम के आगे कपिल नगर में एक बड़ा नाले में लंबे समय से कचरा जाम हो गया था। जिसके कारण पानी का बहाव काफी कम था। बारिश को देखते हुए महापौर ने सोमवार को दो एक्सीवेटर लगाकर कपिल नगर के सभी नाले  नालियों की साफ सफाई करायी।बड़े नाले की सफाई महीनों बाद की गया है। इसमें से 7 ट्रक मलबा बाहर निकाला गया । नाली की सफाई में 20 कर्मचारी लगे हैं। अगर बारिश पूर्व इसकी सफाई नही कराई जाती। तो बारिश होने पर इसका पानी कपिल नगर के आसपास के इलाकों में भर जाता है। तेज बारिश होने पर यह लोगो के घर में भी भर जाता है।आगामी बारिश को देखते हुए शहर के हर छोटे बड़े नाले नालियों की साफ सफाई कराई जा रही है ताकि बारिश में लोगो को संक्रमण के खतरा से बचाया जा सके।

Comments