24 घंटे में मिले 53 नए केस, कोरोना से हुई एक और मरीज की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण  की रफ्तार बेकाबू होते जा रही है. फिर एक बार एक्टिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे में 53 नए मरीज मिले हैं. कोरबा से 17, बिलासपुर से 07, रायपुर से 07, राजनांदगांव से 06, मुंगेली से 06, बलौदाबाजार से 03, बलरामपुर से 02, दुर्ग से 02, कोंडागांव से 02, कोरिया से 01 नया केस सामने आया है. अब सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1715 हो गई है. एक्टिव केस की बात करें तो इसकी संख्या बढ़कर अब 875 हो गई है. अच्छी बात ये रही कि सोमवार को 116 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे. अब तक कुल 831 मरीज कोरोना को हराकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

एक और मरीज की मौत

छत्तीसगढ़ में मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. सोमवार को कोरोना संक्रमण ने एक और मरीज की जान ले ली है. मरीज रायपुर एम्स में भर्ती था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मरीज धमतरी का निवासी था. मृतक पहले किडनी की बीमारी से ग्रसित था. अब प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है.

Comments